News
Mathura UP- मथुरारिफाइनरी नगर फ्लावर शो में ब्रह्माकुमारी संस्था ने पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

मथुरारिफाइनरी नगर फ्लावर शो में ब्रह्माकुमारी संस्था ने पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
> बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और रिफ़ाइनरी कर्मचारियों की रही उपस्थिति
> फूलों की मनमोहक छटा देख मंत्र मुग्ध हुए दर्शक
> ब्रम्हाकुमारी की पर्यावरण जागरूकता प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
>पुरस्कार वितरण और रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ समापन
इंडियन ऑइल कार्पोरेशन की इकाई मथुरा रिफ़ाइनरी नगर में 34 वें फ्लावर शो महोत्सव का आयोजन 2 मार्च को सम्पन्न हुआ। जिसमें 500 से भी अधिक प्रजातियों के पुष्प प्रदर्शित किए गए थे. फ्लावर शो में सेल्फी प्वाइंट, फूलों से सदी कार, फूलों से सजा कृत्रिम पुल और फ्लावर झूला दर्शकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे . ब्रह्माकुमारी संस्था ने यूनाइटेड नेशंस की वर्ष 2020 की थीम “इंटरनेशनल ईयर ऑफ प्लेनेट हेल्थ” पर ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी का स्टाल लगाया . प्रदर्शनी में बैनर व पोस्टर के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण, सफाई अभियान, सोलर पावर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जल संचयन और स्कूल कॉलेजों में सेमिनार आदि विभिन्न आयोजन करती है . प्रदर्शनी का शुभारंभ मथुरा रिफ़ाइनरी के कार्यकारी निदेशक श्री अरविंद कुमार ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर वृंदा क्लब की अध्यक्षा रुचि अरविंद कुमार, सी जी ऍम टेक्निकल श्री एम एल धारिया, ऑफिसर एसोसिएशन के सी इ सी रविंद्र यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा और मथुरा रिफ़ाइनरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.फ्लावर शो का समापन रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्था ने प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए लघु हास्य नाटिका का मनमोहक मंचन किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
News
Rakhi to UP GOVT Cabinet Minister Shri Laxmi Narayan Choudhary

राखी के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय लक्ष्मीनारायण चौधरी जी को बी के कृष्णा बहन ने ईश्वरीय रछा सूत्र बांधा और ईश्वरीय सन्देश दिया ,साथ ही माउंट आबू में होने वाले ग्लोबल फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया.